Fri. Apr 4th, 2025

हरभजन सिंह ने उन लोगों के क्लास लगाई, जो कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे

कोरोना वायरस की वजह से भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस लॉकडाउन का पालन सभी को करना होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इसका पालन नहीं कर रहे। ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है, जो 21 दिनों के लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं और जब पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं। हरभजन ने लिखा कि पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा। हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है और अब भारत में भी इस महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन जैसी प्रक्रिया अपनानी पड़ी है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसको किसी हॉलिडे की तरह ले रहे हैं, जो कि बेहद गलत है। हालांकि, पुलिस भी इन दिनों तमाम लोगों को सबक सिखा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग समझ नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *