Mon. Apr 7th, 2025

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का प्रकोप मैदान से लेकर पहाड़ के आखिरी छोर तक

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का प्रकोप मैदान से लेकर पहाड़ के आखिरी छोर तक पहुंच गया है चार मैदानी इलाकों से कोरोना कर्फ्यू पहाड़ी इलाकों में भी लगने लगा है देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में बड़े पैमाने में रोजाना संक्रमण के मामले आ रहे हैं ऐसे ही हालात अब पर्वती जिलों में भी होने लग गए हैं।

लिहाजा राज्य सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास भी कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में अब तक नाकाम साबित हुए हैंउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज राज्य में 5654 मामले आए तो वही 122 लोगों की जान भी चली गई अब राज्य में एक्टिव केस 55886 है जब की मौत का आंकड़ा 2624 पहुंच गया है अभी भी 32399 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

आज राज्य में आए संक्रमण के मामलों में अल्मोड़ा में 220 बागेश्वर में 26 चमोली में 264 चंपावत में 105 देहरादून में 1915 हरिद्वार में 856 नैनीताल में 999 पौड़ी में 366 पिथौरागढ़ में 66 रुद्रप्रयाग में 166 टिहरी गढ़वाल में 140 उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 134 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *