40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार

40 KG गौमांस को मोटर साइकिल में परिवहन करते हुए एक गौ तस्कर गिरफ्तार
भगवानपुर । प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अवैध गौकशी तस्करों की धर पकड़ हेतु अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। परिणाम स्वरूप आज दिनांक- 09.11.2021 को पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर सिकरोड़ा तिराहा खेड़ी शिकोहपुर के पास एक डिस्कवर मोटर साइकिल को चेक किया जिसको अलीशान पुत्र जीशान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार चला रहा था। जिसके पास भरा बैग के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त बैग में गोमांस होना स्वीकार किया।
तथा मोटर साइकिल में भगवानपुर बेचने के लिए जाने हेतु बताया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को मोटर साइकिल में गोमांस परिवहन करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभि0:-
1- अलीशान पुत्र जीशान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद सामान का विवरण:-
1- 40 KG गोमांस
2- मो0सा0 नं0 UK08AH-1570
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 नवीन चौहान थाना भगवानपुर
2- का0 हरदयाल पवार थाना भगवानपुर