Fri. May 17th, 2024

डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डोईवाला क्षेत्र के लग्जरी कार में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
डोईवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देहरादून के लक्ष्य के साथ संपूर्ण जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने व नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपाधीक्षक डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर थाना क्षेत्र मे उक्त सन्दर्भ मे चैकिंग हेतू नियुक्त किया गया ।

थाना डोईवाला पर गठित टीम द्वारा मुखबिरो व स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए दिनांक 04.09.2022 को समय 19:45 बजे प्रभावी चैकिंग के दौरान कुआं वाला हाईवे के पास लग्जरी वाहन मैं अवैध गाजा परिवहन कर रहे दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के अनुरूप नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को नियमानुसार मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।

मु.अ.स.-309/22 धारा -8/20/60

(1) विनोद पुत्र रविनाथ निवासी-मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष
(2) रोहित पुत्र आसिफनाथ निवासी-चोरखाला थाना-सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।
अभियुक्तों के अपराथिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
विवरण बरामदगी
================
01- 19.805 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
02- कार i20 active registration no. UK-07DJ-9737

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला राजेश सा
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र
SI नवीन डँगवाल
कांस्टेबल देवेंद्र नेगी
कांस्टेबल रविंद्र टम्टा
कांस्टेबल हंसराज
कानि0 दीपक नेगी
कानि0 दरबान सिंह
कानि0 देवीप्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *