Fri. May 17th, 2024

वाहन चुराने वाला अभियुक्त कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)
देहारादून। जसविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ देहरादून द्वारा चौकी बिंदाल थाना कैंट आकर सूचना अंकित कराई की उसने अपनी मोटरसाइकिल न्यू महावीर स्टोर मित्रलोक कॉलोनी के पास खड़ी करी हुई थी, जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर चौकी बिंदाल थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 123/22 धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद देहरादून में बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत उक्त घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर पुलिस उपाधीक्षक मसूरी द्वारा तत्काल वाहन चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं चोरों के जाने के रास्ते को वेरीफाई किया गया।

अभियुक्त की तलाश करते हुए दिनांक 8.8.2022 को पुलिस टीम द्वारा बिंदाल क्षेत्र से एक अभियुक्त सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 814 इंदिरानगर सीमा द्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष को थाना कैंट से चोरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा थाना वसंत विहार क्षेत्र एवं थाना पटेल नगर क्षेत्र से भी मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया।उक्त संबंध में संबंधित थाने से जानकारी की गई तो उनके द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होना बताया गया व इस संबंध में थाने पर अभियोग पंजीकृत होना भी बताया गया।

अभियुक्त सुदन थापा से अन्य मोटरसाइकिल के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने इन मोटरसाइकिलों को सुरक्षित जगह झाड़ियों के पास छुपाया हुआ है। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य मोटरसाइकिल पल्सर, हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की गई। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 814 इंदिरानगर सीमा द्वार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *