Sat. Apr 5th, 2025

राज्य में आज 725 नए केश

देहरादून । राज्य में आज 725 नये संक्रमित मरीजों के साथ उत्तराखंड में आज संख्या बढ़कर के 81211 हो गई है। जबकि आज 508 लोगों को विभिन्न अस्पतालोंं से छुट्टी मिली है इस तरह अभी तक कुल 5934 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं वहीं आज नौ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।


उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 18, चमोली में 57 तथा बहुत दिनों बाद चंपावत में कोई भी मरीज इस संक्रमण से नहीं मिला है।इसके अलावा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 256, हरिद्वार में 43 ,नैनीताल में 115 तथा पौड़ी गढ़वाल में 79 ,पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 18 टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 30 तथा उत्तरकाशी में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *