Thu. Nov 21st, 2024

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला, मुख्य आरोपी को सम्पत्ति ध्वस्तीकरण के अभियोग में लिया गया न्यायिक रिमाण्ड

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला, मुख्य आरोपी को सम्पत्ति ध्वस्तीकरण के अभियोग में लिया गया न्यायिक रिमाण्ड

देहरादून। वादिनी कुसुम कपूर द्वारा थाना क्लेमनटाउन पर अपनी सम्पत्ति पर निर्मित भवन को दिनांक 12-01-2022 को अभियुक्त अमित यादव व उसके साथ आये अन्य व्यक्तियों के द्वारा सम्पत्ति में घुसकर उससे खुर्द-बुर्द करते हुये भवन को धवस्त कर उसमें रखा सामान ले गये लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 17-01-22 को थाना क्लेमेमन्टाउन पर मु0अ0सं0 8/22 धारा 147/447/452/427/323/ 506 भादवि बनाम अमित यादव आदि पंजीकृत कर विवेचना उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार से करायी गयी ।

दौराने विवेचना अभियोग में धारा 395/397/448 भादवि की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त रणदीप रंधावा व नन्द किशोर की निशानदेही पर लूटा हुआ सामान बरामद होने पर धारा 412 भादवि की वृद्धि की गई। उक्त अभियोग में फर्जी व कूट रचित दस्तावेज पाये जाने पर अभियोग में धारा: 420, 467, 468, 471 भादवि की वृद्धि की गई व अभियोग में नामजद अभियुक्त: 01 अमित यादव, 02: मोना रंधावा, 03: सौरभ कूपर व प्रकाश में आये अभियुक्त 04: रणदीप रंधावा, 05: नंद किशोर काला, 06: वीर सिंह कश्यप 07: सन्नी उर्फ शारिक, 08: शोएब अहमद, 09: सूरज क्षेत्री 10: विशाल भारद्वाज, 11 : सिद्धांत अरोडा, 12: सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर/हिरासत लेकर अभियुक्तों को अपराध में उनकी संलिप्त्ता के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा: 395/397/447/448/420/427/467/468/471/ 420बी/323/506/452/34 भादवि व अभियुक्त कुवंरपाल सिंह के विरूद्ध धारा 420 भादवि में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।

कोतवाली नगर में पंजीकृत फर्जी रजिस्ट्री घोटाले प्रकरण की एसआईटी जांच में प्रकाश में आया कि अभियुक्त के0पी0सिंह द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर थाना क्लेमेन्टाउन पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त मु0अ0सं0 8/22 से सम्बन्धित सम्पत्ति की फर्जी रजिस्ट्री की गई थी। उक्त तथ्य के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचना हेतु निर्देशित करने पर मां0 न्यायालय से आदेश प्राप्त के उपरान्त अग्रिम विवेचना करने पर अभियुक्त के0पी0सिंह के साथ कमल विरमानी, इमरान अहमद, अजय क्षेत्री, रोहिताश सिंह, महेश चन्द्र उर्फ छोटू, अजय मोहन पालीवाल, डालचंद का नाम प्रकाश में आया। अत: उक्त मुकदमें में विवेचक द्वारा अभियुक्तगण कमल विरमानी, इमरान अहमद, अजय क्षेत्री, रोहिताश सिंह, महेश चन्द्र उर्फ छोटू, अजय मोहन पालीवाल, डालचंद का न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *