Thu. Nov 21st, 2024

टिहरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे रु 1500 के ईनामी को किया गया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे रु 1500 के ईनामी को किया गया गिरफ्तार

टिहरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार 03.04.2022 को उप निरीक्षक भंवर सिंह मय फोर्स के द्वारा ग्राम गैड थाना थत्यूड में अवैध अफीम की खेती पकडने के सम्बन्ध में थाना थत्यूड पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम गजे सिंह आदि 05 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राहुल थापा के सुपुर्द की गई दौराने विवेचना नामजद शख़्स व अन्य गवाहन आदि के बयानों के आधार पर अफीम पोस्त की खेती अभियुक्त संतराम पुत्र नकटू निवासी ग्राम गैड थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा किया जाना प्रकाश में आया।

अभियुक्त संतराम मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त से ही लगातार फरार चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 05.09.2023 को रु 1500/- का ईनाम घोषित किया गया था। नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार समस्त टिहरी जनपद की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थत्यूड के नेतृत्व में गहन सुरागरसी/पतारसी कर थाना थत्यूड पुलिस द्वारा* अभियुक्त संतराम पुत्र नकटू ग्राम गैड थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 55 वर्ष को आज दिनांक 27.10.2023 को ग्राम गैड से गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *