उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोनावायरस कोविड-19 ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा
उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोनावायरस कोविड-19 ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन में इस बात की तस्दीक की है कि आने वाले दिनों में इसी तरह कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ सकते हैं लिहाजा अभी और सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सोमवार को राज्य में 1334 नए मामले आए जबकि 7 लोगों की मौत हो गई अब राज्य में एक्टिव केस 7846 हो गए हैं जबकि अब तक का कुल आंकड़ा एक लाख 10146 हो गया है इसके अलावा राज्य में 1767 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 27109 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को आए हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 7 मामले बागेश्वर जिले में 3 मामले चमोली जिले में 7 मामले चंपावत जिले में 7 मामले देहरादून जिले में 554 मामले हरिद्वार जिले में 408 मामले नैनीताल जिले में 114 मामले पौड़ी गढ़वाल जिले में 70 मामले पिथौरागढ़ जिले में 3 मामले रुद्रप्रयाग जिले में 9 मामले टिहरी गढ़वाल जिले में 56 मामले इसके अलावा उधम सिंह नगर में 89 मामले और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।