उत्तराखंड में शनिवार को भी कोरोना संक्रमण ने जारी रखा अपना तांडव

उत्तराखंड में शनिवार को भी कोरोना संक्रमण ने जारी रखा अपना तांडव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शनिवार शाम तक के ताज़ा हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड संक्रमण के 728 नए मामले सामने आए आज़
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संंक्रमित 10 लोग हो गए मौत के शिकार
शनिवार को कुल 435 संंक्रमित लोग हुए ठीक
राज्य में अब तक पॉजिटिव पाए गए लोगों की कुल संख्या पहुंच गई है 81939
अब तक राज्य में कुल 1351 संंक्रमित लोगों की जा चुकी है जान
अभी कुल 15447 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी है बाकी
राज्य में शनिवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या है इस प्रकार-
देहरादून में 246, अल्मोड़ा में 41, बागेश्वर में 21, चमोली में 28, चम्पावत में 10, हरिद्वार में 72, नैनीताल में 132, पौड़ी गढ़वाल में 37, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी गढ़वाल में 26, ऊधमसिंहनगर में 32 तथा उत्तरकाशी में 26 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि