Tue. Dec 3rd, 2024

सचिन से लेकर सहवाग तक, क्रिकेटर्स ने ऐसे दी बधाई, बोले- मां जैसा कोई नहीं

इस साल मदर्स डे 10 मई को मनाया जा रहा है। दुनियाभर में मदर्स डे अलग-अलग तरीकों और अलग-अलग दिन मनाया जाता है।  भारत में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच  भारत में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेटर भी सोशल मीडिया के जरिये मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मयंक अग्रवाल जैसे कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया परअपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की और इमोशनल मैसेज भी लिखे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सचिन अपनी मां की गोद में हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा है- आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि सबकुछ के अलावा आप  हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हैं। आपने मेरे लिए जो भी किया, उसके लिए शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *