Sun. Nov 24th, 2024

उत्‍तराखंड के मौसम ने लिया करवट, हो सकती है बारिश

प्रदेश में इन दिनों पारा भले ही उछाल मार रहा हो, लेकिन शुक्रवार को मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान मसूरी और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि, देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

उत्तराखंड में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दून में दिनभर धूप खिली और देर शाम हल्की हवाओं के साथ बादल घिरने लगे। मसूरी में भी देर शाम घने बादल छा गए और बारिश की संभावना बनी रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। हालांकि शुक्रवार से इसमें कमी आ सकती है। इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है।

आंधी से पछवादून और जौनसार में आपूर्ति ठप

मंगलवार शाम को तूफान के चलते कई जगह हाइटेंशन लाइन की तार टूटने से जौनसार-बावर व पछवादून क्षेत्र में बत्ती गुल रही। बिजली नहीं होने से पछवादून के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही, जबकि जौनसार-बावर के सीमांत त्यूणी व सावड़ा बिजलीघर से जुड़े करीब साठ गांवों में आपूर्ति बाधित होने से सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। पछवादून में बाधित बिजली व्यवस्था बुधवार को 28 घंटे बाद जैसे-तैसे चालू कर दी गई।

मंगलवार की शाम को तेज हवा चलने से पछवादून व जौनसार-बावर में कई जगह हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। आंधी-तूफान के चलते कुछ जगह पेड़ गिरकर हाइटेंशन लाइन के ऊपर आ गए। इससे विद्युत लाइन टूटने से सीमांत त्यूणी व सावड़ा बिजलीघर से जुड़े करीब साठ गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा पछवादून के कटापत्थर फीडर से जुड़े इलाके में ब्रेक डाउन के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। एसडीओ ऊर्जा निगम विकासनगर राजपाल सिंह ने कहा कि मंगलवार शाम को तूफान के चलते जीवनगढ़, बाड़वाला व कटापत्थर के पास हाइटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ गिरने से लाइन जीवनगढ़, मेन जीवनगढ़, अंबाड़ी, बाड़वाला, मेंहूवाला, कटापत्थर समेत आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था बाधित रही। इसे दुरुस्त करने के लिए ऊर्जा निगम की टीम बुधवार सुबह से जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *