Thu. Nov 21st, 2024

‘टाइगर पॉप’ अजय सिंह ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब, 15 लाख रुपए के साथ मिला ये प्राइज

फेमस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के विनर की जंग हरियाणा (गुरुग्राम) के रहने वाले अजय सिंह ने जीत ली है। टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय ने ने पूरे सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने डांस स्टाइल से सभी को हैरान कर दिया था। रविवार को अजय ने इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब अपने नाम कर लिया है। टाइगर को इनामी राशि के रुप में 15 लाख रुपये नकद और कार दी गई है। वहीं, उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपये मिले हैं।

फाइनल की जंग में टाइगर के साथ चार फाइनलिस्ट और थे, जिनमें मुकुल गैन, श्वेता वारियर, परमदीप सिंह और शुभ्रनिल पॉल का नाम शामिल है। शो में अपने डिफरेंट स्टाइल ‘पॉप स्टाइल’ के जरिए उन्होंने विजेता की ट्रॉफी हासिल की। उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा है कि यह उनकी मां का सपना था। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं इंडियाज बेस्ट डांसर का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर काफी खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे प्लेटफॉर्म पर आने और इसे जीतने का बचपन का सपना आज सच हो गया है।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर पर आने की पूरी जर्नी, मेरे पहले ऑडिशन में आने से लेकर वर्तिका झा जैसे कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी बनना, हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया सीखना काफी अलग है। इस स्तर पर यहां खड़े होने से मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ बातों से कुछ नहीं हो सकता है। इसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।’

वहीं, मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शो के जज की बात करें तो इसमें गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था। अपने डांस स्टाइल से टाइगर काफी फेमस थे और इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। वहीं, ग्रांड फिनाले में मलाइका अरोड़ा ने भी मुन्नी बदनाम हुई पर डांस कर लोगों को दिल जीत लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *