प्रेमनगर क्षेत्र में मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस के मुताबिक मोर्टार डिफ्यूज था
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक मोर्टार डिफ्यूज था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता घटनास्थ्ल पर पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुटा है।
दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदा की चौकी के सामने एक मोर्टार पड़ा है। पुलिस टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची, तो वहां मोर्टार मिला। प्रेम नगर थाना के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मोर्टार डिफ्यूज है। क्षेत्र में इस तरह मोर्टार मिलने के मामले को गंभीर मानते हुए बम निरोधक दस्ते को भी इसकी जानकारी दी गई।
घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है और मोर्टार को कब्जे में लेने की कार्रवाई चल रही है। बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नंदा की चौकी के सामने एक मोटर्रार पड़ा है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तुरंत बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। मोर्टार को रेस्क्यू करने की कार्रवाई चल रही है।