‘रिया चक्रवर्ती को रिहा करो’ एम्स की रिपोर्ट आने के बाद स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया है। जिस रिपोर्ट का सभी को इंतज़ार था वो रिपोर्ट आख़िरकार सामने आ गई है। शनिवार को आई एम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की है। एम्स के मेडिकल बोर्ड की फारेंसिक टीम के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट में सुशांत की हत्या की आशंका से इन्कार किया गया है। साथ ही उनकी मौत का कारण फांसी लगाना और खुदकुशी बताया गया है।
एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सुशांत के केस की मुख्य आरोपी मानी जा रहीं रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग की है। दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में रिया को रिहा करने की मांग की। कांग्रेस नेता की बात का समर्थन करते हुए स्वरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रंजन चौधरी की तारीफ की और कहा कि रिया चक्रवर्ती को रिया किया जाए। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘वेल डन सर’ #ReleaseRheaChakraborty। आपको बता दें कि फोरेंसिक टीम ने सुशांत की रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती फिलहाल मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें 8 सितंबर को अरेस्ट किया था। हालंकि रिया को सुशांत के मर्डर केस में नहीं, बल्कि उन्हें ड्रग्स देने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि सुशांत 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे जिसके बाद से ही इस केस में काफी सारे पहलुओं को लेकर जांच चल रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीबीआई और ईडी सुशांत के केस की हर पहलू की जांच कर रहे हैं।