सुशांत सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत पर बनने वाली फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। केस में कई नए एंगल निकल कर सामने आ रहे हैं। सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने की होड़ लगी हुई है। कई लोग उनके जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। हर कोई एक्टर की लाइफ को फिल्म के जरिए पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं। वहीं सुशांत के जीवन पर बन रही कई फिल्मों के नाम तक सामने आ गए हैं। इसी बीच अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सुशांत पर बनने वाली फिल्मों को लेकर बड़ी बात कही है।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से इस केस को लेकर कई सारी बातें कहीं हैं। वहीं उन्होंने एक्टर की लाइफ पर बनने वाली फिल्मों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा, ‘बिना सुशांत के पिता और फैमिली की अनुमति के कोई भी उनकी लाइफ पर न ही फिल्म बनाएगा न ही कोई सीरियल और न ही उनपर कोई किताब लिखी जाएगी। वहीं अगर कोई ऐसे करता है तो उसे सबसे पहले फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पिता और परिवार को दिखानी पड़ेगी।’
वकील विकास सिंह आगे कहा, ‘इस बात को जानने के बाद भी अगर किसी ने बिना परिवार और पिता की अनुमति के सुशांत पर फिल्म या कुछ और करने की कोशिश की तो वह अपने रिस्क पर करें।’
आपको बता दें कि हाल ही सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बन रही फिल्म ‘शशांक’ का पोस्टर जारी किया गया था। सुरजीत सिंह राठौर द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म के पोस्टर केा लेकर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने न सिर्फ नराजगी जाहिर की बल्कि उसका विरोध भी किया था। वहीं एक और फिल्म ‘सुसाइड या मर्डर’ के भी बनने की घोषणा हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल सचिन तिवारी को साइन किया है।