Sat. Apr 5th, 2025

शाहीन बाग का मुद्दा फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

कोरोना संक्रमित कई मामलों के सामने आने के बाद भी दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में तीन महीने से लगातार जारी प्रदर्शन का मुद्दा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में जनहित याचिका (Public interest litigation) दायर कर कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदर्शन के दौरान जुट रही भीड़ को देखते हुए तत्काल दिशा-निर्देश जारी कनरे की मांग की गई है। यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के जुटने पर रोक लगा दी है।

यहां पर बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। वहीं, ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *