Tue. Jan 28th, 2025

STF की नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही

किच्छा। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
        
उपरोक्त  आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ R. B. चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंतपुरा तिराहा के पास से एक तस्कर वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियाँ जिला बरेली को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए ।

अभियुक्त वीरपाल ने पूछताछ में बताया कि वे यह इंजेक्शन बरेली के अरविन्द नामक व्यक्ति से लाया है, जिसको वह रुद्रपुर, किच्छा में देने ले जा रहा था । रुद्रपुर, किच्छा क्षेत्र में ये फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है, अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह अक्सर बरेली से नशीले इंजेक्शन लाता रहता है । STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त

1-वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर  थाना देवरानियाँ जिला बरेली उम्र 29 वर्ष

बरामदगी

1 – कुल बरामदा 1600 इंजेक्शनों में से 800 इंजेक्शन -BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन- AVIL
2- कार आल्टो  -, UP -25- EB- 9675

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

1 निरीक्षक पावन स्वरुप
2.SI विपिन चंद्रजोशी
3.SI विनोद चंद्र जोशी
4.ASI जगवीर शरण
5.HC मनमोहन सिंह
6.आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7.आरक्षी इसरार अहमद
8.आरक्षी मोहित जोशी

थाना किच्छा पुलिस टीम

1-  निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार
2- SI ओम प्रकाश
3- आरक्षी उमेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *