पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कमी की है। डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 81.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यह 71.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि देश के अन्य बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, यहां डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आईटी सिटी बेंगलुरु में मंगलवार को पेट्रोल 83.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.50 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में पेट्रोल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 81.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.61 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 70.97 रुपये प्रति लाटर पर मिल रहा है।
आइए अब दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में मंगलवार को पेट्रोल 81.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में मंगलवार को पेट्रोल 79.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।