Fri. Nov 22nd, 2024

24 अप्रैल को ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर 24 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायतों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली कुछ ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा पंचायतों के लिए ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन के अलावा पायलट आधार पर उत्तराखंड समेत देश के आठ राज्यों में चलने वाली स्वामित्व योजना की लांचिंग भी करेंगे।

अपर सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल ने केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रलय के सचिव सुनील कुमार के पत्र के हवाले से उक्त जानकारी दी है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को सुबह 11 से 12 बजे तक सीधे प्रसारण के जरिये पंचायतों से रूबरू होंगे। उत्तराखंड में पंचायतीराज विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएम कार्यक्रम के तहत इसमें त्रिस्तरीय पंचायतों की भागीदारी कराएं।

बताया कि पंचायतों से संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ई-ग्राम स्वराज एप की लांचिंग करेंगे। इससे पंचायतों में एक ही एकीकृत एप रहेगा, पहले विभिन्न कार्यों व योजनाओं के लिए 11 एप संचालित किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आठ राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा व कर्नाटक में पायलट आधार पर स्वामित्व योजना शुरू करने जा रही है। पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री इसकी लांचिंग भी करेंगे।

योजना के तहत पंचायतों का राजस्व विभाग और सर्वे आफ इंडिया द्वारा ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा। इससे पंचायतों में भूमि, आवासीय स्थिति समेत अन्य मसलों पर तस्वीर साफ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर ही उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायतों को दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा भी की जाएगी।

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें सभी विधायक

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना महामारी से सजग रहने के मद्देनजर सभी विधायकों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह किया है। साथ ही विधायकों से यह भी कहा है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते रोज सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों और विधान परिषदों के सभापतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सुझाव दिया था कि सभी विधायकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना चाहिए। इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी विधायकों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे इस एप को डाउनलोड करें। यह एप अपने आसपास आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में सावधान करता है। खतरे के स्तर को भी बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *