उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 20 हजार के पार, 13608 हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को राज्य में 592 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 19827 पहुंच चुकी है। 13608 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 5828 का इलाज चल रहा है। आठ लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 280 पहुंच चुकी है। प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त माह में 12644 लोग संक्रमित हुए हैं। यह कुल मरीजों का 64 फीसद है। प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए साढ़े पांच माह बीत गए हैं। संक्रमितों की संख्या देख यह कहा जा सकता है कि शुरुआती साढ़े चार माह पर, बीता एक माह भारी पड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 10701 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 10109 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। देहरादून में सबसे ज्यादा 149 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 138 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 99 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 58 व टिहरी गढ़वाल में भी 52 नए मामले आए हैं। उत्तरकाशी में 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में 13-13, अल्मोड़ा में दस, रुद्रप्रयाग में सात और पिथौरागढ़ और बागेश्वर में छह-छह मरीज मिले हैं।
आठ और मरीजों की जान गई
प्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 72 वर्षीय, 69 वर्षीय और 62 वर्षीय तीन पुरुषों की मौत हुई है। साथ ही 59 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया है। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें ऊधमसिंह नगर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, बाजपुर निवासी 20 वर्षीय शख्स को निमोनिया, सांस संबंधी दिक्कत भी थी। वहीं, बहेड़ी, बरेली निवासी 25 वर्षीय मरीज निमोनिया के अलावा एनीमिया व लो ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त था।
604 मरीज स्वस्थ
प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 604 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 227 हरिद्वार, 209 देहरादून, 57 नैनीताल, 29 टिहरी, 27 चमोली, 27 उत्तरकाशी ,19 पौड़ी, सात रुद्रप्रयाग और दो अल्मोड़ा, से हैं।