Wed. Dec 18th, 2024

Nri की जमीन कब्जाई, गिरफ्तार

मुकदमा वादी पल्लव माटा पुत्र इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर हाल -CRESCENT MONERIO CANADA द्वारा दी गई तहरीर बाबत वादी की भूमि की दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास करने के संबंध में दिनांक 27/2/2021 को थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।

दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई सम्बन्धित धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी- 73 टर्नर रोड सोना हाउस देहरादून को पटेल नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 ने न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद यूसुफ पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यामीन निवासी सोना हाउस 73 टर्नर रोड माजरा जिला देहरादून उम्र 58 वर्ष

पुलिस टीम

1- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2-का0 1634 अरविंद
3-का0 1482 कुंवर सिंह
थाना राजपुर देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *