Tue. Dec 3rd, 2024

MDDA का कर्मचारी बता कर धमकी देकर 5000/- नगदी के साथ गिरफ्तार

पी.आर.डी. जवान द्वारा अलग अलग मकान मालिको से मकान निर्माण के नक्शे चैक करने पर फर्जी तरीके से अपने को MDDA का कर्मचारी बता कर धमकी देकर 5000/- नगदी के साथ गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। वादी शिव प्रसाद पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी राजा रोड बायांखाला सेलाकुई देहरादून मय हमराह अजय जुयाल पुत्र स्वर्गीय सत्य प्रकाश जुयाल निवासी राजा रोड बायांखाला सेलाकुई देहरादून मय गिरफ्तारशुदा राजकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून के थाना सेलाकुई पर आये और उनके द्वारा लिखित तहरीर दी कि मै बांयांखाला मे ठेकेदारी मे मकान का निर्माण कर रहा था जिस पर राजकुमार उपरोक्त पी.आर.डी. की वर्दी पहने मौके पर आया और अपने आपको M.D.D.A का कर्मचारी बताया, तथा बताया गया कि यह मकान अवैध है और एमडीडीए से पास नही है यह मकान ध्वस्त किया जायेगा और मुझसे डरा धमका कर 5000/- रुपये ले लिये।

जब यह ब्यक्ति अन्य निर्माणाधीन मकानो मे भी ताकाझाकी करने लगा तो शक होने पर वादी द्वारा एमडीडीए से सम्पर्क किया गया तो एमडीडीए से जानकारी मिली कि उनका कोई पीआरडी कर्मचारी सेलाकुई क्षेत्र मे नियुक्त नही है जिस पर वादी शिवप्रसाद उपरोक्त द्वारा अपने साथी अजय जुयाल के साथ अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को पकड कर थाना लाया गया और वादी की तहरीर पर अभि0 राजकुमार के विरुद्द म0अ0स0 86/21 धारा 384/419/170 भादवी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट द्वारा की जा रही है!


अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया पूछताछ में अभी द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में एमडीडीए में पीआरडी में नौकरी कर चुका है तथा पीआरडी में नौकरी करते हुए वह एमसीडी कर्मचारियों के साथ मकानों की सीलिंग करने के लिए जाता था जिससे उसको इस काम की जानकारी हुई और बाद में यह व्यक्ति अकेले में जाकर लोगों के निर्माणाधीन मकानों को चिन्हित कर उनके मालिकों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली करता था अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना विकास नगर थाना सहसपुर से जेल जा चुका है।


आज भी अभियुक्त बाया खाला सेलाकुई में वादी के निर्माणाधीन मकान पर गया और वादी से इसी प्रकार पैसों की मांग की और वादी से डरा धमका कर ₹5000 प्राप्त किए गए जो अभियुक्त के कब्जे से बरामद कर लिए गए हैं अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *