पेट्रोल-डीजल के भाव में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली, जानिए भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को लगातार नौवें दिन इन उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल (Petrol) का दाम 48 पैसे की बढ़त के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल (Diesel) 59 पैसे की बढ़त के साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करे, तो मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 47 पैसे की बढ़त के साथ 83.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां एक लीटर डीजल 57 पैसे की बढ़त के साथ 73.21 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल बढ़त के साथ 78.10 रुपये में और डीजल 70.33 रुपये में मिल रहा है। उधर चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 79.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.69 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
वहीं, नोएडा में सोमवार को पेट्रोल 77.89 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। गुरुग्राम की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 75.05 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.45 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 83.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 77.78 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.90 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।