Fri. Nov 22nd, 2024

सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए क्या है भाव

घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 263 रुपये की गिरावट के साथ 47,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत सोमवार सुबह एमसीएक्स पर 272 रुपये की गिरावट के साथ 47,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है।

सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत सोमवार सुबह 0.42 फीसद या 207 रुपये की गिरावट के साथ 48,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह चांदी की वायदा कीमत गिरावट और हाजिर कीमत बढ़त के साथ ट्रेंड करती देखी गई।

इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को सोने का घरेलू हाजिर भाव 49,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी का घरेलू हाजिर भाव 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.48 फीसद या 8.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,781.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत सोमवार सुबह 0.07 फीसद या 1.22 डॉलर की बढ़त के साथ 1,773.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का वैश्विक वायदा भाव सोमवार सुबह कॉमेक्स पर 0.28 फीसद या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 18.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.04 फीसद या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 18.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *