सुशांत सिंह राजपूतt के निधन के बाद से ही फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस गुस्से में हैं। उनका मानना है कि सुशांत ऐसे इंसान नहीं थे, जो आत्महत्या करें। बल्कि सुशांत सिंह राजपूत ने कई अन्य कारणों से आत्महत्या की। इसके बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही है। सुशांत के जाने के 18 दिन बाद भी यह फैंस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्विटर #CBIMustForSushant पर ट्रेंड कर रहा है।
सीबीआई जांच की मांग करने में ना सिर्फ आम फैंस शामिल हैं, बल्कि कई बड़े एक्टर्स और नेता भी शामिल हैं। महाभारत में दौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं। वह एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं और सवालों के साथ सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। ऐसे ही एक ट्वीट में उन्होंने मनोज तिवारी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मनोज तिवारी बता रहे हैं कि वह सुशांत के परिवार से मिले और वे भी सीबीआई जांच चाहते हैं।
शेखर सुमन कर चुके हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एक्टर शेखर सुमन भी काफी सक्रिय हैं। उन्होंने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान सुशांत के दोस्त संदीप सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। शेखर ने कई गंभीर सवाल खड़े करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। हालांकि, सुशांत का परिवार इस मुद्दे के राजनीतिकरण किए जाने से नाराज है।
पुलिस कर रही है जांच
सीबीआई जांच की मांग के बीच मुंबई पुलिस अपनी जांच कर रही है। उनसे कई अलग-अलग एंगल से केस को समझने की कोशिश कर रही है। ख़बरों के मुताबिक, पुलिस अब तक सुशांत के करीबी रहे 23 लोगों से पूछताछ की है। इसके अलावा उसके पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट भी है। वहीं, पुलिस अभी और कई लोगों से पूछताछ करने वाली है।