चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे, 31 और नए मामले सामने आए
चीन में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।45 नए मामले सामने आने के बाद चीन में अब 31 और नए मामले सामने आए हैं। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि चीन में 30 विदेशी लोगों सहित कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत भी हुई है।
इससे चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3304 तक पहुंच गया है।देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा है कि चीनी मुख्य भूमि पर 31 नए पुष्ट COVID-19 मामले रविवार को सामने आए, जिनमें से 30 विदेशी मामले हैं। इससे चीन में विदेशी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 723 तक पहुंच गई है।
चीन में एक नया घरेलू मामला गांसु प्रांत में बताया गया था। कोरोना के कारण हुई 4 मौतें हुबेई प्रांत में सामने आई हैं। रविवार के अंत तक चीन में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 81,470 तक पहुंच गया हैं। इस बीमारी से चीन में 3,304 लोगों की मौत हो गई, 2,396 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है और 75,770 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।
शनिवार को संक्रमण के 45 नए मामले
कोरोना संक्रमण से चीन में शनिवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। यह सभी मौतें वुहान में हुईं। लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले दस दिनों में वुहान में संक्रमण का एक ही मामला सामने आया है। शनिवार को देशभर में संक्रमण के 45 नए मामले दर्ज किए गए।