लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए तमाम लोग आगे आए , थाल सेवकों ने 1100 भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को बांटे
लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं। रोटी बैंक के वर्कर्स और थाल सेवकों ने 1100 भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को बांटे हैं। उनके इस प्रयास न केवल फिजिकल डिस्टेंस के मानकों को सुरक्षित रखा जा रहा है बल्कि जरूरतमंदों तक आसानी से भोजन भी पहुंच जा रहा है।
स्वयंसेवकों ने मंगलपड़ाव, मुखानी, काठगोदाम, यातायात नगर, मंडी कल्यालपुरा, आवास विकास आदि इलाकों में जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट भेंट किए। लिटिल मेरिकल फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि डीआईजी पुलिस जगतराम जोशी और एसएसपी सुनील कुमार मीणा के आग्रह पर टीम थाल सेवा ने बनभूलपुरा, काठगोदाम क्षेत्र में गरीब मजदूरों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएं। टीम के सदस्य उमंग वासुदेवा, राजीव वाही, गिरीश गुप्ता, राजीव बग्गा, संजय बग्गा, हरित कपूर, प्रवीण मित्तल, लव कुश, सचिन साहनी, तरुण सक्सेना, रवि यादव आदि मदद करने में लगे हुए हैं। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। जरूरतमंदों की जितनी मदद संभव हो सकेगी की जाएगी।