पंजाब से ट्रक लेकर उत्तराखंड पहुंचा कोरोना पॉजिटिव ड्राइव
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला। लेकिन पंजाब के फतेहगढ़ से संक्रमित ट्रक चालक ऊधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर पहुंच गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को पंजाब से सरिया का ट्रक लेकर बाजपुर पहुंचा चालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सात मई को पंजाब के फतेहगढ़ में 47 वर्षीय चालक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फतेहगढ़ के डीसी की सूचना पर पुलिस ने सीमा पर ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जबकि उसके साथ आए परिचालक को बाजपुर में क्वारंटीन किया गया है। ट्रक चालक के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। वहीं, पंत ने बताया कि सोमवार को लैब से 160 सैंपल की रिपोर्ट आई, सभी निगेटिव निकलीं।