Mon. Nov 25th, 2024

शराब की दुकानों पर लोगों की उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू है। साथ ही इस दौरान सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस कारण सोमवार को शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। देश के लगभग हर राज्य से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाती दिखाई दी। कई जगहों पर पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, खबरें सामने आई कि शराब की दुकानों को फिर से खोलने से कई राज्यों को जमकर मुनाफा हुआ है। मुंबई में पांच घंटे तक अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर माथापच्ची होती रही कि शराब की दुकानों को फिर से खोला जाए या नहीं। तीन बजे जाकर यह निर्णय लिया गया कि राज्य में फिर से शराब की दुकानों को खोला जाएगा। हालांकि, तब तक बहुत से लोग दुकानों से खाली हाथ लौट गए। वहीं, दुकान के मालिकों ने कहा है कि मंगलवार को फिर से दुकानें खोली जाएंगी। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के सोलापुर और औरंगाबाद के जिला प्रशासन ने जिले में शराब की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *