सुमित्रा ध्यानी को जनता के द्वारा मिला आयरन लेडी का खिताब
देहरादून।नगर निगम वार्ड 33 की पार्षद सुमित्रा ध्यानी से पत्रकारों की खास बातचीत में उनका कहना है कि पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस वैश्विक महाबीमारी के कारण लोकडाउन की स्थिति है। मानव जाति पर विपत्ति का पहाड़ टूटा है।मजदूरों के काम बंद हो गए हैं। ठेले खोमचे वालों की रोजी ठप हो गई है।जिसे रोजाना प्रात आजीविका से कमा कर खाने व परिवार संचालन करने वाले आर्थिक गरीब मजदूर वर्ग परिवार की रसोई घरों में भोजन संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए। उसी क्रम में एक जनप्रतिनिधि होने का मेरा इनके प्रति कुछ कर्तव्य बनता है सुमित्रा ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था इस समय उनकी प्राथमिकता है। उनका कहना है कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण COVID19 की वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस संकट काल में पार्षद सुमित्रा ध्यानी लॉकडाउन से प्रभावित गरीब कमजोर वर्ग व अन्य जरूरतमंदों को पके हुए भोजन, सूखा राशन व सैनिटाइजर व मास्क का इंतज़ाम कर मोहिय्या करवा रही है। व संपूर्ण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। लोगों में सामाजिक दूरी रखने का नियम का पालन भी करवाए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस कठिन समय में क्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर लोगों ने इन्हें आयरन लेडी नाम से संबोधित किया है।
सुमित्रा ध्यानी ने डॉक्टर, चिकित्सा विभाग कर्मचारियों पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों, सभी पार्षदों, कोरोना योद्धाओं को उनके कार्य के प्रति सराहना प्रकट कर “एक सेल्यूट बनता है” कहा