उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले रेड जोन में
देहरादून। उत्तराखंड में तीन जिलों को रेड जोन में रखा गया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल शामिल हैं। अबतक इन तीन जिलों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए यहां जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार के साथ ही लोगों की चिंता बढ़ना भी लाजिमी है। प्रदेश में अबतक कोरोना के 44 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से नौ लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आपको बता दें कि कोरोना के 80 फीसद मामले इन तीन जिलों से ही सामने आए हैं। ऐसे में इन्हें हॉटस्पॉट जिलों के रूप में चिह्न्ति किया गया है।