नगर आयुक्त द्वारा शहर में स्वच्छता एवं ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर व्यापक फील्ड निरीक्षण किया

नगर आयुक्त द्वारा शहर में स्वच्छता एवं ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर व्यापक फील्ड निरीक्षण किया
देहरादून। नगर आयुक्त द्वारा शहर में स्वच्छता एवं ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर व्यापक फील्ड निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत कारगी स्थित पुराने ट्रांसफर स्टेशन से हुई, जहाँ पहले से एकत्रित 10,000 मीट्रिक टन कूड़े को हटाया जा चुका है। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को निर्देशित किया कि शेष बचे 500 से 600 मीट्रिक टन कूड़े को तुरंत हटाया जाए। साथ ही उन्होंने कंपनी को ट्रांसफर स्टेशन क्षेत्र की चारदीवारी करने एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात नगर आयुक्त ने नवनिर्मित मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहाँ डोर-टू-डोर वाहनों द्वारा कूड़ा कैप्सूल में डाला जा रहा था। उन्होंने सुपरवाइज़रों को निर्देशित किया कि उपलब्ध कम्पैक्टरों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें और 30 मई 2025 तक ट्रांसफर स्टेशन की व्यवस्था को कुशल बनाएं। साथ ही प्लांट प्रभारी को ट्रांसफर स्टेशन को स्वच्छ एवं क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न Garbage Vulnerable Points (GVPs) का दौरा किया, जिनमें पाम सिटी, पटेलनगर, भंडारी बाग, कांवली रोड एवं चकराता रोड आदि स्थानों का निरीक्षण किया । उन्होंने इन स्थानों से समय पर कचरा हटाने एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अंत में, नगर आयुक्त महोदया ने शहर में चल रहे नदी एवं नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत भंडारी बाग से की गई, तत्पश्चात इन्द्रेश अस्पताल के पास का नाला, गोविंदगढ़ एवं ओएनजीसी क्षेत्र के नालों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने संबंधित टीमों को निर्देशित किया कि सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए एवं आगामी मानसून से पहले सभी नालों की सफाई पूर्ण कर ली जाए।
इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ,सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान एवं संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।