टिहरी पुलिसं का सत्यापन अभियान आज भी जारी रहा

टिहरी पुलिसं का सत्यापन अभियान आज भी जारी रहा ।
टिहरी। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सख्त आदेश दिए गए है ।
राज्य में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
टिहरी पुलिस के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के क्रम में ..
थाना नई टिहरी पुलिस ने कोटि कॉलोनी में सत्यापन शिविर लगाकर लोगों को किरायदारों , नौकरों, फड़ फेरी वालों, मजदूरों बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के सत्यापन के प्रति जागरूक किया .
स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में आकर सत्यापन शिविर में भाग लिया, और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
सत्यापन को सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत एहम माना जा रहा है।
थाना मुनि की रेती, थाना, लंबगांव और थाना छाम ने door टू door जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सत्यापन की कारवाही की गई। सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।