Tue. Apr 8th, 2025

स्मार्ट सिटी के पाइप में लगी आग, पुलिस ने मौके पर बुझाई

देहरादून । 07/04/2025 की प्रातः थाना वसंत विहार तथा फायर स्टेशन देहरादून को सूचना प्राप्त हुई की GMS रोड में एक खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में आग लग गई है, जिसकी चपेट में आने से प्लॉट के पास रखें स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप तथा एक आल्टो कार जल गई है।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना बसंत विहार से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे तथा प्लॉट पर लगी आग पर काबू पाया गया।

घटना की प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया कूड़े के ढेर में लगी आग की फैलने से पास पड़े स्मार्ट सिटी के पाइप तथा उक्त आल्टो कार सँ० – UK07 BB 1648 का उसकी चपेट में आना प्रकाश में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *