भिक्षा नही शिक्षा दें,उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान

भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to educate a child” की थीम पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम से बच्चों को मुक्त कराये जाने तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में दिनांक 01.03.2025 से 01 माह तक “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व “Support to educate a child” की थीम पर “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है,
जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 12.03.2025 को पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार*ल द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में CWC, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अभियोजन, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड हेल्पलाईन आदि विभागों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा-परिचर्चा की गयी। स्कूल/गांवो/मौहल्लों में इस ओर जागरुकता बढाने तथा भिक्षावृत्ति अथवा बालश्रम में संलिप्त बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के साथ ही अभियान से सम्बन्धित अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।