Mon. May 12th, 2025

एसएसपी छह चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्टेडियम के सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली की समीक्षा की। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा। साथ ही सही रिजल्ट नहीं देने पर छह चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए।

एसएसपी मीणा ने गोष्ठी में एसएसपी ने अच्छे कार्य करने वाले चार अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें एसएसआई दीपक बिष्ट, एसएसआई मनोज नयाल, एसआई गगनदीप, और एसआई मनोज कुमार शामिल हैं। वहीं, लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया, जिनमें 6 चौकी प्रभारी और 4 अन्य कर्मी शामिल हैं।
एसएसपी मीणा ने विशेष रूप से नशे के कारोबार पर जोर देते हुए सभी थाना, चौकी और एसओजी प्रभारी को नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों से सतर्क रहने और आंकड़ों से परे जाकर ठोस कदम उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को भी सक्रिय रूप से नशे के कारोबार में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को साइबर फ्रॉड, वाहन चोरी और सड़क दुर्घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि इन मामलों के शीघ्र खुलासे के लिए विशेष प्रयास किए जाएं और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव और ओवर लोडिंग पर भी कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सुधार लाने के लिए कहा। गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *