नगर निगम आयुक्त नमामि बंसल ने की जनता से अपील
देहरादून। नगर निगम सीमान्तर्गत वार्डों से एकत्रित होने वाले कूड़े के उठान के दौरान शत प्रतिशत सोर्स-सेग्रीगेशन किये जाने का लक्ष्य बनाया है । निर्देशों के अनुपालन में प्रथम चरण में वार्ड सं0-53 (माता मन्दिर मार्ग) से सोर्स-सेग्रीगेशन का कार्य किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण आज दिनाॅक 10.01.2025 को नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा किया गया।
नगर आयुक्तद्वारा देहरादून शहर की जनता से अपेक्षा की गई कि स्वच्छ दून-सुन्दर दून की परिकल्पना को गति प्रदान करने एवं देश के अन्य विकसित शहरों की भांति देहरादून शहर को साफ-स्वच्छ बनाये जाने हेतु निगम को सहयोग प्रदान करे ।