Sat. Nov 23rd, 2024

एसटीएफ व पुलिस का ज्वाइंट ऑप्रेशन,25000रु. का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ व पुलिस का ज्वाइंट ऑप्रेशन,25000रु. का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार ईनामी द्वारा वर्ष 2018 में लोहाघाट जनपद चम्पावत क्षेत्र में एक फर्जी बैंकिग व फाइनेंस कम्पनी खोलकर आम लोगों व निवेशकों धन दुगना कराने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी व ठगी की गयी थी। जिसपर वादी द्वारा मुकदमा थाना लोहाघाट में पंजीकृत कराया गया था।

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा धर-पकड़ के आदेश अपनी टीमों को दे रखे हैं, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना लोहाघाट के 25000 रु. के ईनामी अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र स्व0 मोहिन्दर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैन्टौनमेण्ट , अमृतसर , पंजाब को थाना कैन्टोनमेण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत में दिनाँक 07/07/2019 में एक व्यक्ति द्वारा 10 लाख रु. की धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। तब से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

एसटीएफ की इस कार्यवाही में मु0आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा बताया गया कि ठगी व धोखाधड़ी के अभियुक्त जगमोहन सिंह के विरुद्ध लोहाघाट जनपद चम्पावत के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी द्वारा 10 लाख रु. की ठगी व धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमा थाना लोहाघाट में पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त जगमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कम्पनी किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लि0 के नाम से खोली थी जोकि आम जनता को अल्प समय में धन दुगना कराने के नाम पर निवेश कराती थी जिस कारण वहाँ के कई लोगों ने अपनी मेहनत से कमाया धन उक्त कम्पनी में लगाया था ,लेकिन उक्त कम्पनी सभी के धन को हड़प कर फरार हो गयी। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना की गयी थी लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नही आया, उसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया ।

जिसपर विशेष सत्र न्यायालय चम्पावत द्वारा उसे फरार घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु स्टैंडिंग वारण्ट जारी किया गया। तथा एसएसपी चम्पावत द्वारा वर्ष 2022 में 25000रु. का ईनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा भी इसपर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ0प्र0 में ठगी व धोखाधड़ी के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था परसों एसटीएफ को एक गोपनीय टिप्स मिलने पर मेरे द्वारा एक टीम अमृतसर भेजी गयी, टीम द्वारा कल थाना कैण्टोनमेण्ट क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे ट्राँजिट रिमाण्ड के जरिये लाकर थाना लोहाघाट में कल देर रात दाखिल किया गया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1.जगमोहन सिंह पुत्र स्व0 मोहिन्दर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैन्टौनमेण्ट , अमृतसर , पंजाब।।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण

1.मु0अ0सं0-30/2019, धारा 409,420 भा0द0वि0 व 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत।
2.मुकदमा अपराध संख्या-165/2019, धारा 420,406 भा0द0वि0, थाना मुखानी जनपद नैनीताल
3.मुकदमा अपराध संख्या-107/2018, धारा 420,406 भा0द0वि0 व 03 UPID Act, थाना व जनपद पिथौरागढ़।
4.मुकदमा अपराध संख्या-44/2019, धारा 420 भा0द0वि0, थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर।
5.मुकदमा अपराध संख्या-24/2018, धारा 420,406,120बी भा0द0वि0, थाना अंबाला कैंट हरियाण।
6.मुकदमा अपराध संख्या-28/2019, धारा 419,420,467,468,471,406,504,506 भा0द0वि0, थाना वह जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश।

एसटीएफ उत्तराखण्ड टीम

  1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
  2. उ0नि0 बृजभूषण गुररानी
  3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
  4. मु0आरक्षी जगपाल सिंह
  5. आरक्षी गुरवंत सिंह

थाना लोहाघाट टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार
  2. अ0उ0नि0 धर्मेंद्र प्रसाद
    3.मु0आ0 वजीर चंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *