Sun. Nov 24th, 2024

टिहरी पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता को सकुशल किया गया बरामद

टिहरी पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता को सकुशल किया गया बरामद

टिहरी। दिनांक-28-06 2024 को वादी मुकदमा श्री रणजीत सिंह रावत द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत खुद की नाबालिक पोत्री के दिनांक 26/06/2024 को घर से बिना बताए कहीं चले जाने व वापस न आने के संबंध में दी गई थी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या – 17 / 2024 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया गुमशुदा की तलाश हेतु नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी महोदय नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना हाजा से शान्ति प्रसाद चमोली थानाध्यक्ष लम्बगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अपहर्ता की तलाश आरंभ की गई अपहर्ता की तलाश के दौरान सूचना प्राप्त हुई की अपहर्ता उपरोक्त को अभियुक्त दिपांशु भाटिया पुत्र हरीश भाटिया व उसके पिता हरीश भाटिया पुत्र चंद्र प्रकाश भाटिया निवासी 5/9 w 25 गली नंबर 3 शिक्षक नगर आईटीआई थाना बन्नादेवी अलीगढ़ बहला फुसलाकर ले गये है जिस पर अभियुक्त गण के घर पर दबिश दी गई अभियुक्त गण परिवार सहित घर से फरार थे जिनकी तलाश करते हुए दिनांक 12.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिकरी थाना बल्लभगढ़ जनपद फरीदाबाद हरियाणा से अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है अभियुक्तों को माननीय न्यायालय
के समक्ष पेश किया जा रहा है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-दीपांशु भाटिया पुत्र हरीश भाटिया
2-हरीश भाटिया पुत्र चंद्रप्रकाश भाटिया निवासीगण 5/9 w 25 गली नंबर 3 शिक्षक नगर आईटीआई थाना बन्नादेवी अलीगढ़
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- अ0उ0नि0 कपिल यादव थाना लम्बगाँव
2-कां0-01 ना० पु० नीरज कुमार थाना लम्बगांव
3- म0 कां0 03 ना०पु० सरोजनी थाना लम्बगाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *