Sat. Apr 5th, 2025

महिला अपराधों के प्रति दून पुलिस गंभीर

डोईवाला। बीती 08/05/24 को कोतवाली डोईवाला पर शिकायतकर्ता द्वारा प्रा0पत्र दिया कि प्रवीन उर्फ बेलपुरी पुत्र विन्देश्वर साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 20 वर्ष द्वारा उनके घर मे घुसकर उनकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए प्रा0पत्र पर तत्काल थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 155/24 धारा- 342/376/506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई तथा दिनांक 24/05/24 को मणिमाई मन्दिर के पास लच्छीवाला, डोईवाला से अभियुक्त प्रवीन उर्फ बेलपुरी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त उपरोक्त उक्त घटना को अंजाम देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए देहरादून से फरार होकर कही और भागने की फिराक मे था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

प्रवीन उर्फ बेलपुरी पुत्र विन्देश्वर साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 20 वर्ष।

पुलिस टीम

01- म0उ0नि0 नमिता सैनी
02- कानि0 निखिल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *