Sat. Nov 23rd, 2024

विधानसभा सभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जि-जित्सु एशोसेशियन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का किया उद्दघाटन

देहरादून। 24 फरवरी । विधानसभा सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राष्ट्रीय जि-जित्सु एशोसेशियन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का उद्दघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस अवसर पर देश के 28 राज्यों के मार्शल आर्ट प्रतिभागी 1100 खिलाड़ियों को विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जि-जित्सु मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग जीवन में सभी को लेना आवश्यक है ।


उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही आत्म रक्षा के लिए यह आर्ट आज के समय में अति आवश्यक है । प्रशिक्षण से हम हम छोटी-छोटी बारिकियों को समझते है । हमारे शरीर में ही मारक अंक व मर्म स्थल रहते है । मार्शल आर्ट की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि बिना हत्यारे की हम समाज की व स्वयं की आत्मरक्षा कर सकते है ।
श्रीमती खंडूरी ने कहा कि जि-जित्सु मार्शल आर्ट को ओलम्पिक खेलों में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिला है 2023 चीन में हुये ओलम्पिक खेलों जि-जित्सु एसोसिएशन आफ इण्डिया की ओर से 11खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ।
हम सबका सौभाग्य है कि देव भूमी उत्तराखंड को नेशनल खेल 2024 कराने की जिम्मेदारी मिली है ‌ कार्यक्रम मे जि-जित्सु एसोसिएशन आफ इण्डिया राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार महासचिव अमित अरोड़ा कार्यकारी निदेशक ,सतीश जोशी क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शूद महामन्त्री भारत चौहान गजेन्द्र नागर ,,भरत लाल सहित अनेक रेफरी व कोच उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *