Thu. Nov 21st, 2024

SP उत्तरकाशी ने ली अधीनस्थों की मीटिंग, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण चुनाव के दिये निर्देश

SP उत्तरकाशी ने ली अधीनस्थों की मीटिंग, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण चुनाव के दिये निर्देश

उत्तरकाशी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मध्यनजर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित सम्पन्न करवाने की रणनीति व कार्ययोजना बनानी शुरु कर दी है। चुनाव के परिपेक्ष्य में आज फरवरी 2024 को अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चुनाव से सम्बन्धित अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिये गये-

सभी को संवेदनशील व अतिसंवेदशील बूथों का निरीक्षण करने व ऐसे बूथों की सूची तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
दूरस्थ एवं ऐसे स्थानों जहां पर मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं कि सैडो मैपिंग कर वहां पर वायरलेस कॉम्यूनिकेशन स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत शस्त्र धारकों के सत्यापन/अन्य जरुरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

संदिग्ध स्थानों व गतिविधि के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त व सतर्कता बढाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस नाकों पर मुस्तैदी बढाने के निर्देश दिये गये।
असमाजिक तत्वों की निगरानी तथा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

वांछित एवं वारण्टियों के शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
8- चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाइंस का भलि-भाँति अनुपालन किया जाये।
9- सोशल मीडिया तंत्र को सचेत रहकर अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये।

मीटिंग के दौरान चुनाव के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, निरीक्षक अभिसूचना इकाई बृजमोहन गुसांई, प्रभारी चुनाव सेल मनोज असवाल, प्रभारी AHTU मदन सिंह बिष्ट, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियाल, व0उ0नि0 धरासू विनोद पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, थानाध्यक्ष पुरोला, मोरी व हर्षिल द्वारा वर्चुअल रुप से मीटिंग में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *