Sat. Nov 23rd, 2024

ऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल को मिली बड़ी सफलता

देहरादूनऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल को मिली बड़ी सफलता हरिद्वार में मां से बिछड़े चार भाई बहनों को ऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल में शामिल हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि 20 सितंबर को टीम देहरादून में केदार पुरम के राजकीय बाल गृह पहुंची तो वहां तीन सगे भाई बहन राहुल 7 वर्ष, देव 5 वर्ष व सिमरन 3 वर्ष मिले। साथ ही जानकारी हुई कि इनका 10 वर्षीय बड़ा भाई ऋषभ रोशनाबाद बाल गृह में है। पिता का नाम विक्रम व मां का नाम सीमा है।

बच्चों ने बताया कि वह डामडीम के निवासी हैं जो हरिद्वार में मां से बिछड़ गए थे। टीम ने पता लगाया कि डामडीम वेस्ट बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी के थाना माल बाजार अंतर्गत है थाने के एसएचओ सुजीत लामा से ऑपरेशन इस्माइल टीम टिहरी गढ़वाल ने संपर्क किया और बच्चों के मामा राज तिरकी से बात हुई। जिन्होंने वीडियो कॉल पर बच्चों की पहचान लिया मगर माली हालत खराब होने के कारण बच्चों को लेने आने में असमर्थता जताई।

तब टीम द्वारा आपस में पैसे मिलाकर उनके आने जाने के खर्च की भी व्यवस्था की और 27 अक्टूबर को बच्चों को सी.डब्लू.यू.सी. से काउंसलिंग के उपरान्त देहरादून पहुंचे उनके मामा के सुपुर्द किया बच्चों के मामा द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की गई एवम आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *