नाबालिक अपहृता के अभियुक्त को टिहरी पुलिस द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
नाबालिक अपहृता के अभियुक्त को टिहरी पुलिस द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्ति नगर द्वारा दिनांक 29.09.2023 को थाने पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 27/2023 धारा 363 भा.द.वि. में नाबालिक अपहृता की बरामदगी,व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली कीर्तिनगर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
मोबाइल सीडीआर एनालिसिस/लोकेशन एवं आवश्यक सुरागरसी पतारसी के उपरांत दिनांक 14.10.2023 को पुलिस टीम कीर्तिनगर द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त को भांगर मोहल्ला, दिल्ली ,से गिरफ्तार किया गया। जिसे वैधानिक कार्यवाही के पश्चात दिनांक 15.10.2023 को मान0 न्यायालय समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला कारागार टिहरी दाखिल किया गया।