सामाजिक कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी
देहरादून । लोकसभा चुनावों में एकतरफा जीत के लक्ष्य के साथ, राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है । मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी का दामन संभालने वाले वालों में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता के नाम शामिल थे ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने काशीपुर, जसपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा, आप सही समय पर सही जगह आए हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश तीव्र गति से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है ऐसे में राजनीति के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए भाजपा से सही विकल्प कोई हो नही सकता । आप लोगों का पार्टी में शामिल होने का समय भी सही है क्योंकि इस समय मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । लिहाज़ा आपसे भी अपील है कि भारत के स्वर्णिम कल के लिए मात्र 10 दिन आप इस अभियान में मोदी जी के लिए दें । आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए, प्रत्येक देशवासी का स्वाभिमान बढ़ा है साथ ही दुनिया में देश का सम्मान भी शीर्ष की और बढ़ रहा है । लिहाज़ा अब हम सबको मिलकर मोदी जी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगे बढ़ना है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा, भट्ट जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में शामिल होने का अंतहीन श्रृंखला जारी है । इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी । इस मौके पर श्रीमती मधु भट्ट, सुभाष बड़थ्वाल, राजेन्द्र नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।
पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में शामिल हैं डॉक्टर एमपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष कॉंग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड, श्रीमती रीना सिंघल प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ कांग्रेस, दयाराम शर्मा नगर उपाध्यक्ष, उपेंद्र शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष जसपुर, तरुण पंत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, योगेश पंत संरक्षक भद्रकाली मंदिर बागेश्वर, देवी सिंह, महेंद्र शर्मा, दौलत सिंह, फखरुद्दीन ग्राम प्रधान, शाहनवाज अहमद ग्राम प्रधान, नवीन चंद्र पांडे, बलवंत लाल एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, डॉक्टर करलीकेश सिंह, कपिल कुमार, नरेश कुमार, शाहिद हुसैन, महेंद्र शर्मा ।