स्वच्छता मशाल एवं स्वच्छता शपथ में दिया मातृशक्ति ने अपना योगदान
स्वच्छता मशाल एवं स्वच्छता शपथ में दिया मातृशक्ति ने अपना योगदान
देहरादून । नगर निगम देहरादून द्वारा स्वच्छ उत्सव 2023 के अंतर्गत आज स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता मशाल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम नगर निगम देहरादून सभागार में विश्व विद्यालय, स्वयं सहायता समूह, स्कूल और अन्य समाज सेवी महिलाओं को शपथ दिला कर इसकी शुरुआत की गई.स्वच्छता उत्सव 2023 एवं वुमन आइकन लीडिंग स्वच्छता अवार्ड 2023 के लिए नगर निगम देहरादून में आज 31 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ,इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य को समाज के आगे ले कर आना तथा उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत करना है. नगर निगम द्वारा आज 17 स्वयं सहायता समूह की प्रमुख महिलाओं को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया.
नगर निगम देहरादून द्वारा आज स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया गया , जिसमे ग्राफिक एरा हिल वा डीम्ड युनिवर्सिटी के महिला समूह के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया , देहरादून शहर को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए आज सभी ने एक साथ शपथ भी ली।
नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ,जिन्होंने इतने खराब मौसम में भी आज के इस मशाल मार्च को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. उनके द्वारा भविष्य मंे भी नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी इसी तरह से सहयोग करने की अपील की गई।
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी द्वारा सभी को निगम सभागार में स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं देहरादून शहर को इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान दिलाने के लिए भी प्रेरित किया गया. सभी से अपने कचरे को अलग करना , गीले से खाद बनाने के बारे मे भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, शहरी मिशन से प्रोजेक्ट मैनेजर विजय पाल सिंह नेगी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना वा मिताली रावत उपस्थित रहे।