Tue. Dec 3rd, 2024

सुशासन दिवस की श्रृंखला में राजभवन के 30 कार्मिकों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सुशासन दिवस की श्रृंखला में राजभवन के 30 कार्मिकों को राज्यपाल ने किया सम्मानित


देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने वीरवार को राजभवन में सुशासन दिवस की श्रृंखला में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजभवन के 30 कार्मिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कार्मिकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों की कार्यशैली और कार्य के प्रति निष्ठा के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को निरंतर अच्छा करने का प्रयास करें। राज्यपाल ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता उस कार्य को किस लगन, निष्ठा, अनुशासन के साथ किया गया है यह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिकों की कार्य के प्रति श्रद्धा व लगन से वह प्रभावित हैं।

राज्यपाल ने कहा कि ईमानदारी और जिम्मेदारी से किया गया कोई भी कार्य एक कार्मिक के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि हमेशा आत्मानुशासन से दिए गए दायित्वों का निर्वहन किया जाए। जो भी कार्य किया जाए उसमें आपको संतुष्टि की भावना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित होने वाले कार्मिक अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, वित्त नियंत्रक तृप्ति श्रीवास्तव, अनु सचिव जी.डी.नौटियाल, अनुभाग अधिकारी अनूप नेगी आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कार्मिकों में आशुलिपिक श्रीमती संगीता दीवान, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता दलीप कुमार, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता श्री विनोद चन्द, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता संजय क्षेत्री, आरक्षी-आई0आर0बी द्वितीय रमेश शर्मा, कैमरामैन ललित मोहन, अभिसूचना श्रीमती लीला टम्टा, पंचकर्म थैरपिस्ट श्रीमती कुसुम नौटियाल, प्रधान चालक बिक्रम सिंह कैन्तुरा, आरक्षी वाहन चालक सुनील कुमार, वाहन चालक गजेन्द्र सिंह पुंडीर, फायर ऑपरेटर पशुपति क्षेत्री, हेड माली बृजराज यादव, हेड माली प्रताप सिंह राणा, अनुसेवक रामप्रकाश नौटियाल, सफाई नायक श्री मुकेश कुमार, सफाई नायक मोहन कुमार, अनुसेवक गोविंद सिंह, कुक गुलाब सिंह पंवार, वेयरर सत्येशवर पैन्यूली, अनुसेवक आदित्य, धोबी सुदेश कुमार कन्नोजिया, कुक राजपाल सिंह, अनुसेवक देवेन्द्र सिंह, वेयरर विवेक कुमार, अनुसेवक मनोज पुरोहित, अनुसेविका सुश्री सोनी देवी, खिदमतगार दिलमणी गौड़, सहायक वेयरर प्रेमलाल, मसालची रणजीत सिंह पंवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *