जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर, अवेध खनन पर बडी कार्यवाही

जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर, अवेध खनन पर बडी कार्यवाही
(संवाददाता Uk sahara)
हरिद्वार l जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा समय-समय पर दिये गये आदेशों एवं उप जिलाधिकारी भगवानपुर के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार भगवानपुर गिरीशचन्द्र त्रिपाठी द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित राजस्व टीम द्वारा दिनांक 26/10/022 को देर रात 1:00 बजे अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की।
तथा पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते है हुए तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहितपुर में मिट्टी भराव 01 जे०सी० बी०, 01 मिट्टी लोडर मशीन, 02 ट्रेंक्टर ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई पकड़ कर अग्रिम आदेशों तक थाना भगवानपुर को सुपुर्द कर दी गयी है।
तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन व भंडारण की रोकथाम हेतु राजस्व टीम द्वारा ऐसी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।