होटल/ढाबे की आड़ में अवैध शराब पिलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
होटल/ढाबे की आड़ में अवैध शराब पिलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
(संवाददाता Uk)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के दिशा निर्देश के अनुसार अवैध मादक पदार्थों/शराब के पिलाने/परोसने विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरु कालोनी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी बाईपास के नेतृत्व में दिनांकu 14.09.2022 दौराने होटल/ढाबा चेकिंग मैं एक व्यक्ति द्वारा ग्राम कैमरी बडकली पुल मैं अपने होटल/ढाबे पर शराब परोसने/पिलाने पर गिरफ्तार कर धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पूछताछ में शराब पिलाने/परोसने का लाइसेंस दिखाने में कासिर रहा!अभियुक्त को समय से माननीयu न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
अनुज पुत्र बेसाकूू निवासी ग्राम कैमरी निकट बडकली पुल थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष–
बरामदगी
1.एक बोतल ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब लगभग एक चौथाई भरी हुई
2.चार प्लास्टिक गिलास
पुलिस टीम
1- एसआई देवेश खुगसाल
( चौकी प्रभारी बाईपास)
2- कांस्टेबल 77 सागर राई
3- कांस्टेबल 969 नितिन सैनी
चीता 31 दिन चौकी बाईपास